धीरज, देवल संवाददाता। आगामी छठ पूजा के त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से किया निरीक्षण, लोगों को सुरक्षा का दिलाया विश्वास। बता दें कि आजमगढ़ जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आगामी त्यौहार छठ पूजा को देखते हुए जनपद के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने वहां के साफ-सफाई, लाइटिंग,सुरक्षा व्यवस्था गोताखोर पुलिस प्रशासन की तैनाती आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिलाधिकारी ने जनपद के कुछ ऐसे घाट जहां पर काफी संख्या में भीड़ होती है जैसे दलाल घाट गौरी शंकर घाट व कदम घाट आदि का निरीक्षण कर वहां सभी व्यवस्थाओं से अवगत हुए साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार से संबंधित सारी व्यवस्थाओं व सुरक्षा के प्रति जो भी गाइडलाइन है इसका कड़ाई से पालन किया जाए।