शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल |गाजीपुर। उ0नि0 अरविन्द कुमार मय हमराह द्वारा थाना दिलदारनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 146/2024 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित गुमशुदा बालक प्रतीक सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम फुल्ली थाना दिलदारनगर गाजीपुर जो कतिपय कारणो से कही चला गया था को आज थाना दिलदारनगर पुलिस की गठित टीम के अथक प्रयास से सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा बालक का नाम व पता –1.प्रतीक सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी फुल्ली थाना दिलदारनगर गाजीपुर