दैनिक देवल ,घोरावल सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र के तिलौली कला मे बुधवार की रात एक घर से नगदी व आभूषण की लूटपाट का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाना करमा पर तहरीर दी है। पीड़ित महिला रेखा निवासी तिलौली ने तहरीर देकर बताया कि रात में वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी। बताया कि तीन बीघा खेती मिर्च की हुई है। उसका पति मिर्च लोड कराकर घर आया और दो लाख रुपये नगद घर में रख दिया। खाना खाने के बाद टमाटर और मिर्च की सिंचाई के लिए खेत पर गया था। बच्चों के साथ वह सो रही थी। घर का चैनल बन्द था लेकिन उसमें ताला लॉक नहीं था। मध्य रात्रि में बोलेरो से चार-पांच की संख्या में कुछ लोग आकर घर में घुसे और डरा धमकाकर उसके घर में रखा 2 लाख रुपये नगद और लगभग 2 लाख रुपये के जेवरात बक्शे से निकाल लिए। विरोध करने पर उनमें से एक ने बंदूक के कुंदे से मार दिया और कुछ पहने हुए गहने भी ले लिए। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए कुछ देर में घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। करमा थाना से इस बाबत संपर्क किया गया तो बताया गया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।