देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थाना में बृजेश पुत्र मंगल राय ग्रा० मित्तुपुर ने प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि जमीन बंटवारे के विवाद में उसके भतीजे ने गाली गुप्ता देते हुए उसे मारने के लिए दौड़ा लिया तथा अपने पास रखे हुए रिवाल्वर को मेरे ऊपर तानते हुए धमकी दिया कि आज तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। इस दौरान परिवार के अन्य लोग आ गए और बीच बचाव किया। जहानागंज पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।