देवल संवाददाता, मऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव द्वारा जनपद में दिनांक 13 नवंबर 2024 को महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा महिलाओं की सुगमता की दृष्टि से जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,महिला थाना अध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं महिला जनसुनवाई तथा महिला बंदी गृह, बालिका/महिला गृह व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा।13 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस निकट बाल निकेतन मोड़ में महिला जनसुनवाई की जाएगी,जनसुनवाई के दौरान पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याएं बता सकती हैं।