देवल संवाददाता, लालगंज ( आजमगढ़ ) । महापर्व डाला छठ की व्रती महिलाओं ने उदयमान भगवान भाष्कर को दिया अर्ध्य। भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के बाद घर पहुंच कर व्रती महिलाए ने किया पारण। इस तरह 05 नवम्बर को नहाय खाय के शुरू हुआ छठ उपासना का व्रत 36 घंटे की कठोर निर्जला व्रत के बाद व्रती महिलाओ ने अन्न जल ग्रहण किया । सुख , समवृद्धि , संपदा , पुत्र प्राप्ति , परिवारीक सुख आदि विभिन्न मन्नतो व कामनाओं के साथ महिलाओं ने उदयमान सूर्य को अर्ध्य देकर दैहिक , दैविक ,भौतिक तापों से मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना किया । मन्नते मानते हुए अगले वर्ष पुनः व्रत रखने के संकल्प के साथ घर वापस लौटी। भक्ति और समर्पण का अद्भुत दृश्य देखने को मिला । सुरक्षा की दृष्टि से देवगांव कोतवाल विनय कुमार मिश्रा व पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अमित कुमार त्रिपाठी मय फोर्स के नगर के हनुमानगढ़ी परिसर स्थित पोखरा , रटेश्वर महादेव पोखरा , घमरिया शिव मन्दिर पोखरा , पावर हाउस शिव मन्दिर लालगंज परिसर , खाकी बाबा मन्दिर स्थित पोखरा सहित ग्रामीण क्षेत्र के कैथीशंकरपुर , मसीरपुर , खनियरा बेसो नदी , देवगांव गांगी नदी सहित अन्य स्थानों पर बने घाटों के पूजा स्थलो पर भ्रमण करते रहे । इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रमिला यादव , प्रतिनिधि शरद यादव , डा0 अखिलेश कुमार , डा0 नवीन कुमार , धर्मेन्र्द सोनकर , अनीता मोदनवाल , सुषमा सिंह , पप्पू मोदनवाल , कृष्ण कुमार सेठ ,सतीश सेठ , अरविन्द कुमार गुप्ता उर्फ रिन्कू , पीयूष पाण्डेय , राजन पाण्डेय सहित अन्य लोग स्वजनो के साथ उपस्थित रहे ।