देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के पुल चुंगी के पास तमसा नदी पर बने पुल के ऊपर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने एंबुलेंस से उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा।नगर पंचायत निजामाबाद स्थित तमसा नदी पुल पर बुधवार शाम 7:30 बजे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भेज दिया गया। पिकअप और बाइक में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि पिकअप रेलिंग तोड़कर आधा नदी की तरफ लटक गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के शिवली गांव निवासी वीरेंद्र यादव 40 वर्ष निजामाबाद से सामान खरीद कर अपनी मोटर साइकिल से घर जा रहा था। अचानक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। इससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा।