कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
जनपद अम्बेडकरनगर के विधान सभा कटेहरी में उपचुनाव के मद्देनजर तथा जिले में गोंड धुरिया/मछुआ समुदाय के स्वजातीय बंधुओ के हकहकूक को लेकर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एंव जनपद कुशीनगर के रामकोला विधान सभा के वर्तमान विधायक के दिशा-निर्देशन व प्रदेश उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत गोंड जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड तथा रामलहन धुरिया,महेंद्र गोंड के कुशल नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रितेश पांडेय की उपस्थिती में जिले के श्रवण क्षेत्र में धुरिया मंदिर पर गोंड धुरिया/मछुआ समुदाय के सभी संगठनों के सैकड़ों पदाधिकारीगणों की विचार-विमर्श गोष्ठी सकुशल सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रवक्ता विजय गोंड द्वारा जिले में अपने समाज का दर्द व उनके हकहकूक के बारे में विस्तार से बताया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि बचन बद्ध होते हुए कहा कि जिले में गोंड धुरिया/मछुआ समुदाय के लोगों का सभी समस्याओं का निराकरण करने पर बल दिया। अंत में आये हुए सभी संगठनों के पदाधिकारीगणों का आभार ज्ञापित करते हुए रामलहन धुरिया ने कहा कि अबकी बार कटेहरी विधान सभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्यासी धर्मराज निषाद को वोट देने का संकल्प लिया गया।