कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर ,दैनिक देवल |
कटेहरी विधानसभा में उप-चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने ताकत झोंक रखी है।बीजेपी इस उपचुनाव को लेकर काफी गंभीर है और चुनाव में जीत सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।भाजपा जिला कार्यालय में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जीत का मंत्र दिया। उन्होंने चुनाव संबंधी कार्यो की जानकारी देते हुए संगठन के वास्ते प्राण पण से लग जाने की अपील की।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी,बीजेपी नेता अवधेश द्विवेदी,जलालपुर नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा,अभिषेक निषाद, शुभम पांडे,रविन्द्र भारती , भगवन पांडे,नगर महामंत्री विकाश निषाद समेत अनेक मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।