देवल संवाददाता, गोरखपुर।पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की थाना कृष्णगंज के दिगंबरपुर की रूपा विश्वास पत्नी दिनेश चंद कई वर्षों से हरपुर बुदहट के देवराड़तुला गांव में पति और बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थीं। रूपा ने गांव की महिलाओं को विश्वास में लेकर पहले तो समूह के नाम पर विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कपंनियों से लोन कराया। इसके बाद धनराशि धोखे से निकाल ली।
देवराड़तुला में 15 से अधिक महिलाओं को माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से समूह का लोन दिलाकर उनके खातों से धोखाधड़ी कर 1.50 करोड़ रुपये लेकर फरार बंगाली डॉक्टर रूपा विश्वास को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। एसएसपी के निर्देश पर हरपुर-बुदहट थाने में डॉक्टर दंपती पर केस दर्ज किया गया था।
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की थाना कृष्णगंज के दिगंबरपुर की रूपा विश्वास पत्नी दिनेश चंद कई वर्षों से हरपुर बुदहट के देवराड़तुला गांव में पति और बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थीं। रूपा ने गांव की महिलाओं को विश्वास में लेकर पहले तो समूह के नाम पर विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कपंनियों से लोन कराया।
इसके बाद धनराशि धोखे से निकाल ली। जब महिलाओं को जानकारी हुई तो सभी रूपा के पास गईं। तब रूपा ने महिलाओं से कहा कि बेटी का डॉक्टरी में प्रवेश होना है। इसके लिए पैसों की जरूरत थी, बहुत जल्द बकाया पैसे वापस कर दूंगी। इसके बाद वह घर में ताला बंद कर परिवार के साथ भाग गईं। बैंक कर्मियों के बार-बार बकाया मांगने पर पीड़ित महिलाएं प्रदर्शन करते हुए एसएसपी को पत्र दिया था।