देवल संवाददाता,मऊ। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि जनपद स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक दिनांक 22-11-2024 को सायं 04:00 बजे से जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, मऊ में आहूत की गयी है। जिसमें सत्यनरायन पाण्डेय पुत्र स्व० श्रीराम पाण्डेय,ग्राम-गायघाट,पो०-बघउच, थाना-हल्दी,जनपद-बलिया बनाम शान्ति देवी पत्नी अशोक एवं निर्भय कुमार पुत्र अशोक, ग्राम-प्रबोधपुर,तहसील-सदर बलिया जनपद-बलिया के प्रकरण की अंतिम सुनवाई की जानी है। प्रकरण में शान्ति देवी पत्नी अशोक एवं निर्भय कुमार पुत्र अशोक, ग्राम-प्रबोधपुर,तहसील-सदर जनपद-बलिया को भी सम्मिलित होना है। उन्होंने सभी पक्षों से कल होने वाली बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित होने पर समिति निर्णय लेने हेतु स्वतंत्र है।