आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। जिले के करंजाकला ब्लॉक के शिकारपुर गांव निवासी राजेश तिवारी के पुत्र आर्यन तिवारी का चयन ऊर्जा मंत्रालय में कार्यपालक अधिकारी के पद पर चयन होने पर परिजनों और गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आर्यन तिवारी ने इंटरमीडिएट की शिक्षा मां दुर्गा सीनियर सेकेंड्री स्कूल जबकि बीटेक जीएनआईटी नोयडा, एमटेक आईआईटी कानपुर से किया है। कैरियर प्वाइंट कोचिंग के डायरेक्टर मानबहादुर सिंह ने बताया कि आर्यन उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे जो कुछ कर गुजरने का माद्दा रखते हैं।