देवल संवाददाता, गोरखपुर।बेलीपार थाना क्षेत्र के करजहीं निवासी सूर्य नारायण शुक्ला मंगलवार दोपहर में करीब एक बजे अपनी चहारदीवारी ऊंचा करवा रहे थे। पड़ोसी रवि शुक्ला इसका विरोध कर रहा था। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। फिर हाथापाई होने लगी। आरोप है कि रवि शुक्ला ने अपने पास मौजूद अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दी। सूर्य नारायण शुक्ला के 17 वर्षीय बेटे आदर्श शुक्ला के पैर में गोली लग गई।
गोरखपुर के करजहीं गांव में चहारदीवारी निर्माण को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसी दौरान मनबढ़ रवि शुक्ला ने अवैध पिस्टल से गोली चला दी।
फायरिंग में सूर्य नारायण शुक्ला के 17 वर्षीय बेटे आदर्श शुक्ला के पैर में गोली लगी और लाठी डंडे के हमले में पत्नी सुनीता देवी और दूसरा बेटा अभिषेक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सूर्य नारायण शुक्ला की तहरीर पर बेलीपार थाने में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर पुलिस ने कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी रवि शुक्ला को अवैध पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बेलीपार थाना क्षेत्र के करजहीं निवासी सूर्य नारायण शुक्ला मंगलवार दोपहर में करीब एक बजे अपनी चहारदीवारी ऊंचा करवा रहे थे। पड़ोसी रवि शुक्ला इसका विरोध कर रहा था। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
फिर हाथापाई होने लगी। आरोप है कि रवि शुक्ला ने अपने पास मौजूद अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दी। सूर्य नारायण शुक्ला के 17 वर्षीय बेटे आदर्श शुक्ला के पैर में गोली लग गई।
इस दाैरान लाठी-डंडे से हमले में उनकी मां और भाई घायल हो गए।
गोली मारने के बाद रवि शुक्ला मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची बेलीपार पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बेलीपार कस्बे के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।