कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
आईडीए अंबेडकर नगर की "वार्षिक आम सभा" का जनपद के प्रतिष्ठित कलावती ग्रीन्स होटल मे आयोजन हुआ । कार्यक्रम मे निर्वाचित अध्यक्ष पद के लिये हुये चुनाव में डा. प्रवेश वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिस्पर्धी डा. राघवेंद्र गुप्ता से 12 मतों के अंतर से चुनाव जीता । सचिव पद पर डा. विवेक वर्मा को पुन: चयनित किया गया । कोषाध्यक्ष पद के लिये डा. वीरेंद्र वर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. क्रतिका सिंह ने तथा संचालन सचिव डा. विवेक वर्मा ने किया । वरिष्ठ सदस्य डा. बृजेश वर्मा , डा. एल के सिंह , डा. बालमुकुंद गुप्ता और डा. पी पी वर्मा ने चुनाव पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी के रुप में निष्पक्ष चुनाव कराया । वर्तमान अध्यक्ष डा. क्रतिका सिंह ने वार्षिक आम सभा की परंपरा के अनुसार नये अध्यक्ष डा. पीयूष उपाध्याय जी को अपना कार्यभार सौंपा और नये कार्यकाल के लिये बधाई दिया । आम सभा की बैठक मे वूमेन डेंटल काउंसिल के चेयरमैन पद पर डा. प्रियंका को चुना गया । सचिव डा. विवेक वर्मा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया था जिसमें , डा. पी पी वर्मा , डा. सरस्वती , डा. गीतिका वर्मा और डा. संजय आर्या जी ने अपने गायकी से समा बांधा ।