दैनिक देवल , घोरावल सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुन्धरी गांव में खपरैल के घर में शनिवार की शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान कूलर, फ्रिज, पंखा, अलमारी, बेड, बक्सा व खाने की सामग्रियों आदि सामान जलकर राख हो गई। तथा अलमारी में रखा हुआ नगदी रुपया भी जल कर राख हो गया। हादसे के बाद पीड़ित परिवार बेघर हो गया है। विसुंधरी निवासी आरती मौर्या और उसके पति विनोद मजदूरी और दस बिस्वा जमीन पर खेती कर जीवन यापन करते हैं। शनिवार की शाम घर से निकलता हुआ धुआं को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग़ को पम्प सेट के मदद से बुझाने के प्रयास में जुट गए। लगभग 2 घंटे अथक परिश्रम करने के बाद आग के ऊपर काबू पाया गया। घर से कुछ दूरी पर टमाटर व मिर्च के खेत में कार्य कर रहे आरती और विनोद मौर्या को जब यह बात पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर आने पर जब यह मंजर उन्होंने देखा तो बेहोश होकर गिर पड़े। तथा पूरे परिवार का हाल बेहाल हो गया। आरती मौर्या के अनुसार बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग तीन लाख रुपये की क्षति हुई है। इसकी सूचना पीड़ित ने राजस्व विभाग व पुलिस को दे दी है और प्रशासन से मांग की है कि उसे उचित मुआवजा दिलाने के साथ ही रहने हेतु पक्का आवास दिलाया जाए।