देवल संवाददाता, गोरखपुर।गोला क्षेत्र के जानीपुर (भुवाहिया) में खेत में बिछे नंगे तार के करंट से उसकी चपेट में आकर कौशिल्या (50) की रविवार को मौत हो गई। दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव घर पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजन संग नाराज ग्रामीण महिला का शव गोला-कौड़ीराम मार्ग पर रखकर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे।
इस वजह से सुबह करीब दस बजे से 11 बजे तक मार्ग पर जाम लगा रहा। इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष गोला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने परिजनों की मांग मानते हुए मृतका के पुत्र रविंद्र की तहरीर पर रामाशीष, दिनेश, फूलमती और मंशा के खिलाफ खेत में नंगा तार बिछाने के आरोप में केस दर्ज किया।
इसके अलावा अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, तब जाकर परिजन व ग्रामीण शव लेकर मुक्तिधाम गए, वहां दाह संस्कार किया। कौशिल्या जानीपुर (भुवहिया) में पति के गुजर जाने के बाद अपने परिवार के साथ रहती थीं। रविवार सुबह रोज की तरह सुबह टहलने जा रही थीं। इसी दौरान बगल के खेत में तार बिछा था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। कौशिल्या का पैर तार पर पड़ा तो वह करंट की चपेट में आ गईं।