दैनिक देवल ,ओबरा सोनभद्र। ओबरा शिक्षा समिति के प्रबंध समिति का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष, प्रबंधक और कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचन हुआ जबकि शेष पद हेतु निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए ।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओबरा शिक्षा समिति का चुनाव विद्यालय परिसर में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन पर सकुशल समिति का चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद हेतु अवधेश कुमार सिंह, प्रबंधक पद हेतु राकेश मिश्र और कोषाध्यक्ष हेतु कृष्णा नन्द वर्मा विजयी घोषित हुए । सर्व सम्मति से शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचितों कि घोषणा कि गई,पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय इंटर कालेज दुध्दी के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह और चुनाव अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य गुरुनानक इंटर कालेज चोपन सोनभद्र के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुआ । अध्यक्ष पद हेतु अवधेश कुमार सिंह 93 मत पाए उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राजकुमार सिंह को 88 वोट से हराया। प्रबंधक पद हेतु राकेश मिश्र 94 मत पाए उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कृष्ण गोपाल पाठक को 90 मतों से हराया और कोषाध्यक्ष पद पर कृष्णा नन्द वर्मा 90 मत पाकर । उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रेम शंकर वर्मा 84 मत से हाराकर निर्चाचित घोषित हुए । इस अवसर पर पुलिस प्रशासन समेत सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे । समिति के आजीवन और साधारण सदस्यों में से कुल 102 वोट पड़े । निर्वाचित सदस्यों में उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह, उपप्रबंधक पद पर जगदीश प्रसाद पाण्डेय और कार्यकारिणी सदस्य में अशोक राय, उत्तम मिश्रा , शैलेश कुमार पाण्डेय, राजेश तिवारी, अजय कुमार चतुर्वेदी , ज्ञान शंकर शुक्ला, सुरेश नारायण सिंह निर्विरोध रूप से चुने गए ।