देवल संवाददाता, कोपागंज। कोपागंज थाना क्षेत्र के कुर्थीजाफ़रपुर नगर पंचायत पारा में शुक्रवार को करीब छः बजे सुबह छठ पूजा के दौरान तयसा नदी में जहां व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य दे रही थी नदी में नहाने के जुनून में चालिस वर्षीय युवक नदी में लगभग 7.30 बजे नहाने गया। देखते ही देखते युवक कुछ दूर जाकर गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। आखिर का युवक के शव को करीब डेढ़ घंटे बाद गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया।दिल को झकझोर देने वाले इस घटना को लेकर छठ घाट कोहराम मच गया । युवक की मौत से गांव में छठ पूजा का उत्साह का माहौल सन्नाटे में बदल गया।घटना को लेकर काफी दुःखी हैं,तमसा नदी में गांव के अच्छे लाल पुत्र मुन्नू पत्नी और बच्चों के साथ छठ पूजा के लिए गया था। इसी दौरान युवक नहाने के लिए नदी में चला गया। और देखते ही देखते पानी में डूबने लगा। घटना के समय मृतक की पत्नी चार बच्चों के साथ ही घाट पर छठ पूजा कर रही थी।हालांकि स्थानीय युवकों ने डूबे युवक की काफी तलाश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सुचना मिलते ही कुर्थी जाफरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज पहुंच गये।किसी तरह गोताखोरों को बुलवाया गया। तब जाकर नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू की गई।इसी बीच करीब डेढ़ घंटे बाद युवक का शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। शव मिलते ही नदी के छठ घाट पर कोहराम मच गया। मृतक के पत्नी बच्चे के चीख-पुकार सुन वहां पर मौजूद लोगों की आंखें डबडबा गई। सुचना पाकर थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।