कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
सामान्य प्रेक्षक,व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक द्वारा प्राथमिक विद्यालय सेवागंज,प्राथमिक विद्यालय महुवारी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय महुवारी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा मतदाता पर्ची के वितरण की स्थिति का जायजा लिया तथा ग्राम वासियों से वार्ता कर मतदाता पर्ची वितरण एवं मतदाता जागरूकता का भौतिक अवलोकन किया गया। इस दौरान अधिकतर मतदाताओं द्वारा बताया गया कि उन्हें मतदाता पर्ची प्राप्त हो चुकी है, प्रेक्षक द्वारा बूथ लेवल ऑफिसर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवशेष मतदाता पर्चियों का भी घर–घर जाकर समय से वितरण सुनिश्चित कर लिया जाए। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मतदाता पर्ची के वितरण के दौरान मतदाताओं को मतदान दिवस (20 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 के मध्य) पर अपने-अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक मतदाता का सर्वोपरि कर्तव्य है।
इस दौरान प्रेक्षक द्वारा ग्रामीणों से वार्ता के दौरान जाना गया कि किसी मतदाता पर किसी के द्वारा मतदान हेतु किसी भी प्रकार का दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है जिस पर ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके ऊपर किसी भी प्रकार का किसी के द्वारा दबाव नहीं बनाया जा रहा है वह निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर अपनी स्वेच्छा से अपने–अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से 20 नवंबर को अपने-अपने मतदेय स्थल पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने प्रत्येक मतदाता से किसी भी प्रकार के लोभ, लालच या दबाव में आए बिना निष्पक्ष होकर, स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सी–विजिल ऐप की भी जानकारी दी जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन अथवा निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की ऑनलाइन शिकायत कर सकता है, जिसमें शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है तथा इस ऐप पर प्राप्त शिकायत पर नियमानुसार 100 मिनट के अंदर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाती है।