कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
बीते दिवस स्कूटी सवार शिक्षिका का बैग लेकर फरार हुए मामलें में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपद सुल्तानपुर के पसियापारा थाना दोस्तपुर निवासिनी साजेदा सिद्दीकी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह बाबा बरुआ दास पीजी कालेज परुइया आश्रम में शिक्षिका है। गुरुवार को दिन में 1:45 बजे वह अपनी स्कूटी से जलालपुर से घर जा रही थी। इसी बीच जलालपुर मालीपुर रोड पर परुइया आश्रम के समीप एक अपाची सवार दो युवक पीछे से पहुंचे और स्कूटी के सामने रखे बैग को लेकर फरार होगये। बैग में एक सोने की चेन,कान का टप्स व मोबाइल थी। मामलें में पुलिस ने अज्ञात दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश की जारही है जल्द ही खुलासा होगा।