आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के चक खैरुल्लाह क्षेत्र में जबरन जमीन हड़पने और दंपत्ति को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। प्रार्थिनी सुराती देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 17 नवंबर 2024 की रात शिवसागर पुत्र मंगरु, रामभवन पुत्र भोला, चंदा पत्नी हरिश्चंद्र, और इस्रावती पत्नी रामपाल सहित अन्य ने हथियारों के साथ उनके घर पर हमला किया।
प्रार्थिनी के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें और उनके बीमार पति को जबरन गाड़ी में बैठाकर गाटा संख्या 163 की जमीन अपने नाम बैनामा करवा ली। सुराती का कहना है कि उनके पति गंभीर रूप से बीमार हैं और बोलने में असमर्थ हैं। आरोपियों ने दबाव बनाकर उनसे भी बैनामा पर गवाही दिलवाई।
पुलिस कार्रवाई के बावजूद गिरफ्तारी लंबित
21 सितंबर 2024 को सुराती ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद 22 सितंबर को रानी की सराय थाने में अपराध संख्या 282/24 के तहत मामला दर्ज हुआ। हालांकि, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
धमकियों से परिवार डरा हुआ
सुराती ने आरोप लगाया कि शिवसागर और रामभवन लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उन्हें धमकियां दे रहे हैं। आरोपियों ने मुकदमा वापस लेने के लिए जान से मारने की चेतावनी दी है।
परिवार की सुरक्षा की मांग
पीड़िता ने प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर रोष है। पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो गंभीर घटनाएं घट सकती हैं।