उन्होने कहा कि एनटीपीसी रिहंद प्रचालन प्रदर्शन में सभी एनटीपीसी थर्मल स्टेशनों/परियोजनाओं में 88.69 पीएलएफ के साथ तीसरे स्थान पर है। यह उपलब्धि परियोजना की असाधारण प्रचालन दक्षता और बिजली उत्पादन में उत्कृष्टता के लिए इसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके अलावा, एनटीपीसी रिहंद ने वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन मैट्रिक्स रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है, जो एनटीपीसी में उच्च मानकों को बनाए रखने व इसके मजबूत प्रदर्शन और समर्पण को उजागर करता है। आगे उन्होंने बताया किअपनी प्रचालन उपलब्धियों के अलावा, एनटीपीसी-रिहंद ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों में जीईएम कार्यक्रम के माध्यम से 600 बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करके सामाजिक कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनमें से 50 बालिकाओं को टाउनशिप के डीएवी स्कूल में प्रवेश दिलाया गया है एवं उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।
एनटीपीसी की सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता खंता पिकनिक स्पाट में 4.98 करोड़ रुपए के निवेश से और भी स्पष्ट होती है, जिससे स्थानीय लोगो और आगंतुकों के लिए मनोरंजन एवं पर्यटन के अवसर बढ़ रहे हैं। एनटीपीसी रिहंद के एक दिन समाज के लिए कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न पहलों के माध्यम से सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देना है, जो प्रतिभागियों को सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने वाली गतिविधियों में शामिल करते हैं। यह कार्यक्रम सकारात्मक बदलाव लाता है और लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। इसके अतिरिक्त एनटीपीसी 3.08 करोड़ रुपये के निवेश से चोपन में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित कर रही है, जो लोगो को नशे की लत छुड़ाने में मदार साबित होगा। इसके अलावा एनटीपीसी रिहंद नें आगामी वर्ष के लिए 20 मेगावाट की सौरऊर्जा वृद्धि की योजना बनाई है, जिससे उत्पादन क्षमता 3,020 मेगावाट हो जाएगी। एनटीपीसी उद्योग के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा को लगातार बढ़ा रही है। एनटीपीसी को ब्रांड फाइनेंस द्वारा 2023 के लिए शीर्ष 50 भारतीय ब्रांडों में स्थान दिया गया है, जो 49 वें स्थान पर है, जिससे यह इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में एकमात्र उपयोगिता कंपनी बन गई है।
इसके अतिरिक्त एनटीपीसी को फोर्ट्स सूची में विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2024 में से एक के रूप में मान्यता दी गई है, जो एक अग्रणी संगठन के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करता है। एनटीपीसी को वैश्विक स्तर पर शीर्ष 500 कंपनियों में
शामिल होने पर भी गर्व है औरयह इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय महारत्न कंपनी है। एक सवाल में श्री मेदीरत्ता ने कहा कि किसी कीमत पर वाहन ओवरलोड राखड़ लादकर नहीं भेज जाएगी। इसके साथ ही राखड़ लदे ट्रक पूरी तरह से ढककर जाएंगे। कहा कि सड़क खराब होने के कारण एनटीपीएसी को काफी दिक्कत हो रही है। इसके लिए शासन-प्रषासन को पत्र लिखकर सड़क बनाने के लिए बराबर वार्ता की जा रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी से भी वार्ता हुई है, परंतु अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। बता दें कि लगभग तीन वर्ष से बकरीहवां से बीजपुर तक सड़क बूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण आयेदिन हादसे हो रहे है। तत्पश्चात वरिष्ठ प्रबंधक (पीएंडएस) के कार्तिक एवं कार्यपालक (नैगम सामाजिक दायित्व) नर्गिस द्वारा पावर पइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनटीपीसी रिहंद के कार्य कुशलता एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई। मौके पर मुख्य महाप्रबंधक देवव्रत सिन्हा, अपर महाप्रबंधक बृज किशोर पांडेय, उप महाप्रबंधक संतोष कुमार उपाध्याय, राघवेंद्र नारायण आदि मौजूद रहे।