देवल संवाददाता, लालगंज(आजमगढ़)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कटघर लालगंज मे शिवसागर बरनवाल के नगर स्थित आवास पर वैश्य समाज की बैठक हुई । जिसमे शिवसागर बरनवाल को एक सप्ताह पूर्व वैश्य समाज आजमगढ का जिलाध्यक्ष मनोनयन किये जाने पर लोगो ने बधाई दी । आजमगढ जिला के वैश्य समाज के गठन मे शैलेन्द्र अग्रवाल व रामेश्वर बरनवाल को जिलामहामंत्री , भानू प्रताप गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष व विभा बरनवाल को महिला अध्यक्ष चुना गया । गठन के उपरान्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैश्व समाज के जिलाध्यक्ष शिवसागर बरनवाल ने कहा कि वैश्य समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जनपद के सभी दस विधानसभाओं में संपर्क सहित जिला संगठन का विस्तार के माध्यम से अंतिम वैश्य परिवार तक पहुचने का प्रयास किया जाएगा । माननीय मुख्य मंत्री योगी जी की सरकार में वैश्य समाज के सशक्त व सकारात्मक भूमिका का निर्वहन कर रहे वैश्य समाज के गौरव कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार नंद गोपाल गुप्ता ( नंदी) राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी के निर्देश पर वैश्य समाज आजमगढ़ के गठन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गई । जिसमें आजमगढ़ के सर्व वैश्य समाज के एकीकरण सामाजिक व राजनैतिक विकास के लिए विचार विमर्श किया गया । इस अवसर भानु प्रताप , रागिनी बरनवाल , रामेश्वर बरनवाल , शैलेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
वैश्य समाज की बैठक मे जिला पदाधिकारियो का हुआ चुनाव के साथ एकीकरण , सामाजिक व राजनैतिक विकास की हुई चर्चा
नवंबर 18, 2024
0
Tags
