आमिर, देवल ब्यूरो,जौनपुर। दीवानी न्यायालय में बार कॉउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय द्वारा गुरूवार को लगभग 10 हजार अधिवक्ताओं को डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ता एकता से बड़ी कोई और ताकत नहीं है, इसीलिये मैं अपने अधिवक्ता बन्धुओं के लिये हमेशा तत्पर रहता हूं। मैं भी इसी मिट्टी का लाल हूं और हमेशा अपने जनपद के अधिवक्ताओं के लिये तत्पर रहता हूं। इसी के साथ दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव ने कार्यक्रम का समापन किया। वहीं महामंत्री ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।