दैनिक देवल, गुरमा सोनभन्द्र। गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी टोला चकरिया प्रथम, एक गरीब महिला के मड़हे सहित गोमती की दुकान में आग लगने से दुकान समान सहित घर में रखे सभी गृहस्थी के समान जल कर खाक हो गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुरुवार दोपहर के पश्चात शिव कुमारी देवी पत्नी बाबुलाल गौड़ एक मड़हे गोमती में किराना पारचून समान रख कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर रही थीं कि इसी दौरान दोपहर के पश्चात अपनी दुकान बंद कर समान लेने बाहर गयीं थी। महिला व घर में लगभग 3 बजे संग्दिध परिस्थितियों में गोमती दुकान समेत मड़हे में आग लगने से दुकान समेत मड़हे में रखें घर के सभी गृहस्थी के समान जल कर खाक हो गया। जिससे गरीब महिला की रो रो कर बुरा हाल हो गया।
परिजनों ने प्रधान समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा कर मुआवजे के साथ उचित कार्यवाही की म़ाग की गई हैं।