कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
नगरपालिका प्रशासन की अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को लोगों का अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध गुस्सा फूट पड़ा और अतिक्रमण हटवानी और जनता की सुविधाओं को देखते हुए अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बीड़ा उठा लिया।कस्बा के मुख्य चौराहा व रोड किनारे अतिक्रमण होने से जाम की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही थी। स्थानीय पुलिस भी अतिक्रमण हटवाने में नाकाम साबित हो रही थी।
अकबरपुर शहर में पटरी दुकानदारों व दुकानों से बाहर सामान रख कर अतिक्रमण कर लिया था। इससे संबंधित स्थानों पर जाम की समस्या अक्सर होती रहती है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बीना सिंह द्वारा रविवार को लाउडस्पीकर के जरिए विधिवत संबंधित मार्गों पर जाकर दुकानदारों से खुद कब्जा हटाने की अपील की गई। खुद अतिक्रमण न हटाने पर नगर पालिका टीम द्वारा कब्जा हटवाने की चेतावनी दी गई थी।ईओ बीना सिंह ने बताया कि मंगलवार से नगर पालिका की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है । सड़क की पटरियों पर अवैध ढंग से अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित किया गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों से अपील की गई थी। अधिशासी अधिकारी बीना सिंह द्वारा अकबरपुर नगर के प्रमुख मार्गों में से एक अकबरपुर अयोध्या मार्ग, पुराने तहसील तिराहा से नई सड़क, टांडा रोड, बसखारी रोड, इल्तिफातगंज रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों को अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। वार्ता के दौरान यह भी बताया कि यह अभियान अब हर सप्ताह बिना बताए चलता रहेगा जिससे अतिक्रमण करने से समस्या भविष्य में ना उत्पन्न हो।