आमिर, देवल ब्यूरो,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में एक मकान में चोरों ने मंगलवार की रात में मुख्य गेट का ताला तोड़कर नकदी करीब 1 किलो सोने व 2 किलो चांदी के जेवरात उठा ले गए। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। आशंका है कि पेशेवर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम पहुंचकर घटना का छानबीन किया।
सिद्दीकपुर निवासी दुष्यंत सिंह मंगलवार की शाम पड़ोस में ही बबलू सिंह के घर मिलने के लिए चले गए थे और उनकी पत्नी रेनू सिंह बड़े बेटे के साथ खुद को दवा लेने के लिए शहर चली गई थी। इसी मौके का फायदा उठाकर आसपास के पेशेवर चोरों ने करीब 7 बजे के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और कमरों में घुसकर अलमारी, अटैची, लाकर तोड़कर उसमें रखे सोने के करीब एक किलो आभूषण व चांदी के करीब 2 किलो आभूषण, एक लाख नगदी उठाकर ले गए। घटना के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। आशंका है कि घर की गतिविधियों पर कई दिनों से चोरों की नजर थी और जब घर के परिवार को बाहर जाता देखकर चोरों ने 7 बजे के आसपास आराम से चोरी के वारदात को अंजाम दिया। जब परिवार रात 9 बजे जब वापस हुआ तो देखा घर का ताला टूटा देखकर सन्न रह गया। मामले की सूचना पर सीओ, एसपी ग्रामीण पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर फिंगरप्रिंट लिए। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कर रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उधर दुष्यंत सिंह के भाई समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि करीब 80 लाख के जेवर एक लाख 5 हजार नगदी चोरी हुआ है। पुलिस मामले की खुलासे में लगी हुई है। इतनी बड़ी चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।