देवल संवाददाता,आजमगढ़। आजमगढ़ में पिछले 5 सालों से शिक्षा से वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा के लिए काम कर रही जनपद की एक मात्र सामाजिक संगठन सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन ने बाल दिवस के अवसर पर हरिऔध कला केंद्र में शिक्षार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन के कई बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसमें साथ-साथ बच्चों ने आज के दौर में सोशल मीडिया इंसान के ऊपर कितना बुरा प्रभाव डाल रहा है। इस थीम पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका के अध्यक्ष मंसूर आलम व शिक्षा जगत के स्तंभ राजेन्द्र यादव, डॉ मनीष त्रिपाठी सहित तमाम लोगों ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ-साथ जनपद के विकास भवन की कई अधिकारी जैसे सीटीओ अनुराग श्रीवास्तव व डीडीओ संजय कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत किए। उन्होंने जमकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। इसके साथ ही सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन की सचिव साक्षी पांडे को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज में साक्षी का कार्य आने वाले समय में लोगों के लिए प्रेरणा का आधार बनेगा। साक्षी पांडे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें बाल दिवस के मौके पर इतने बड़े और वृहद कार्यक्रम करने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम जनता के लिए था और उन बच्चों के लिए जिनकी शिक्षा दीक्षा का कार्य सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन करती आ रही है, हम हमेशा से समाज के लिए काम करते रहे हैं और आप सभी जनपद वासियों से यह अपील है कि हमें सपोर्ट करें और जिससे हमारा मनोबल बढ़े और हम आजमगढ़ से निकलकर देश-विदेश तक लोगों के लिए शिक्षा की नई अलख जला सके। संगठन के सदस्य आलोक सिंह ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि हम सभी लोग मिलकर सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन के माध्यम से गरीब व शिक्षा से वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। जिस तरह सुदीक्षा लगातार 5 वर्षों से समाज के लिए कार्य कर रही है। यह हम सभी का मनोबल बढ़ाने का काम है। हम सभी जनपद वासियों से अपील करते हैं कि ऐसे ही हमें सपोर्ट करते रहें, जिससे हम हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्ष जयसवाल, निशांत, अमित, अंशुमन राय, आलोक सिंह, सेशन, आदित्य चौधरी, पल्लवी, शिव, पूजा, अग्रवाल, निधि गुप्ता, श्वेता, आनंद, रत्नेश, अंकित, स्मिता मौजूद रहे।