देवल संवाददाता, कोपागंज। सरकार अमृत सरोवरों का सभी ग्रामसभाओं में मानक अनुरूप निर्माण कराकर उसे व्यवस्थित करने पर तुली हुई है।लेकिन कोपागंज ब्लॉक में अधिकांश सरोवरों की स्थिति ठीक नही है।देखने से लगता है कि आजतक सफाई नही हुई होगी।जबकि ब्लॉक के अधिकारी फोन से बात कर सफाई का कोटा पूरा कर दे रहे हैं।ग्रामीणो ने कहा कि उच्चाधिकारियों द्वारा जबतक जांच नही होगी तब तक ऐसे ही चलता रहेगा।ग्रामीणो में आक्रोश है कि अमृत सरोवर पर छठ पूजा नही हो पाएगी अन्य स्थान पर पूजा होगी। ब्लॉक क्षेत्र में 31 अमृत सरोवर चयनित हैं जिसे ब्लॉक अधिकारियों द्वारा कागजो में पूर्ण दिखा दिया गया है।जबकि धरातल पर कुछ सरोवर अभी अपूर्ण हैं या तो बने हैं तो उसमें अधिकांश कमियां हैं।क्षेत्र के ग्रामसभा सरवा में 2022 में 26 लाख 938 रुपये में अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया।लेकिन एक तरफ पाथवे का निर्माण कर इति कर दिया गया।जबकि अमृत सरोवर के चारो तरफ इंटर लॉकिंग कर पाथवे निर्माण, लाइट की व्यवस्था, आउटलेट,इनलेट,किनारे किनारे पौधरोपण करना आवश्यक है।जबकि सरवा गांव स्थित सरोवर पर साफ सफाई न होने से चारो तरफ गंदगी फ़ैली हुई है।जिससे ग्रामीणो में रोष है कि प्रधान से लेकर ब्लॉक के अधिकारीयो की बेरुखी से लाखों रुपये से निर्मित सरोवर की स्थिति दयनीय बनी हुई है।पूछने पर डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक ने कहा कि मामला।संज्ञान में नही है।जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही तय है।