देवल संवाददाता, आजमगढ़। ऊर्जा क्रांति की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए आजमगढ़ में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत विमती लच्छिरामपुर (भवरनाथ और चौराहा का बीच में) शारदा पेट्रोल पम्प के सामने, बाईपास रोड गोरखपुर आजमगढ़ पर सोलर पैनल ऑफिस का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 विधायक सगड़ी, डॉ0 एचएन सिंह पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया।
मा0 विधायक डॉ0 एचएन पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सोलर पैनल कार्यालय का यह उद्घाटन सिर्फ एक नई शुरुआत नहीं है, बल्कि यह हमारे क्षेत्र के लिए स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में यह पहल आजमगढ़ और आसपास के जिलों के लिए एक नई उम्मीद की किरण है। इस उद्घाटन ने यह स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र में विकास और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। उद्घाटन के दौरान सोलर ऊर्जा की उपयोगिता, पर्यावरण पर इसके सकारात्मक प्रभाव, और क्षेत्रीय विकास में इसकी भूमिका पर वक्ताओं ने जोर दिया।
डॉ. शुभांगी पटेल (गायनेकोलॉजिस्ट, मिडलैंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, आजमगढ) ने महिलाओं और बच्चों के जीवन में सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला।
घनश्याम पटेल, डायरेक्टर, स्टील मंत्रालय, भारत सरकार ने इस परियोजना की तकनीकी और व्यावसायिक संभावनाओं पर चर्चा की।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत सोलर पैनल के वेण्डर प्रो0 सुनील पटेल ने कहा कि इस कार्यालय का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाना और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना है। कार्यालय स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत घरेलू कनेक्शन 03 किलो वॉट सोलर पैनल लगवाने की अनुमानित लागत 180000 रू0 हैं, जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा रू0 108000 अनुदान उपभोक्ता के खाते में देय है।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने हेतु एवं अन्य जानकारी हेतु कार्यालय का पता- विमती लच्छिरामपुर, (भवरनाथ और चौराहा का बीच में) शारदा पेट्रोल पम्प के सामने, बाईपास रोड गोरखपुर आजमगढ़ एवं मो0 नं0 7007789776, 8400005417 पर सम्पर्क करें।
समारोह का समापन गणमान्य अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा के इस मिशन को सफल बनाया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने शिरकत की और अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में डॉ. अमित पटेल (पीजीआई, आजमगढ़), डॉ. मनोज कुमार पटेल (मिडलैंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, आजमगढ़), मुसाफिर सिंह पटेल (एसडीआई, महाराजगंज), जितेंद्र मोहन वर्मा (अतरौलिया विधानसभा के भावी प्रत्याशी), डॉ. रामविलास सिंह पटेल (सहायक अध्यापक), लाल बिहारी पटेल (पहलवान), विक्रम सिंह पटेल (क्रिमिनल एडवोकेट, आजमगढ़), चंद्रपाल सिंह (समाजसेवी, गोरखपुर), श्रीकांत पटेल (मैनादेवी पी. कॉलेज के संचालक), जगद गोंड (भाजपा जिला उपाध्यक्ष, आजमगढ़), विनोद पटेल (हेड मास्टर), केदार वर्मा (अध्यापक) एवं समारोह में कई शिक्षा, समाजसेवा, और प्रशासन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।