कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर ,दैनिक देवल |
अंबेडकर नगर स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा चंदापुर में बिअल्लो की उदासीनता के कारण 100 वोट कम पड़े क्योंकि बीएलओ द्वारा पर्ची नहीं दी गई और महीने दो महीने में कभी कभार उनके पति दिखाई देते हैं गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर रहने के कारण उनका आना कभी कभार हो पता है ऐसी स्थिति में हर चुनाव में वोट प्रतिशत घटते जा रहे हैं लोकसभा चुनाव से विधानसभा चुनाव में 100 वोट कम पड़े क्योंकि पर्चियां नहीं दी गई इतनी घोर लापरवाही के बाद भी बिअल्लो के ऊपर कारवाई ना होना यह दर्शाता है कि अपनी पकड़ काफी मजबूत रखी हैं।