तहबरपुर, आजमगढ़। दिनांक 22.01.2024 को आवेदक कैलाश प्रजापति पुत्र श्री फेंकू ग्राम व पोस्ट मधसिया थाना तहबरपुर को जारी एडीएफसी बैक द्वारा टाटा न्यू क्रेडिट कार्ड के संबंध में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काल कर बताया गया कि वह बैंक की तरफ से बात कर रहा है और उसके द्वारा कहा गया कि आपने अपना क्रेडिट कार्ड अभी तक एक्टीवेट नहीं किया है। क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट न करने पर आपके खाते से 2500/- रूपये काटे जायेगें। इस डर से आवेदक को एक ओटीपी सेन्ड की गयी। आवेदक द्वारा ओटीपी बता देने से उसके क्रेडिट कार्ड से 74076 रूपये कट गये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 52/2024 धारा 66डी आई.टी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। कैलाश प्रजापति पुत्र श्री फेंकू ग्राम व पोस्ट मधसिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ के अभियोग की जाँच से ज्ञात हुआ कि आवेदक द्वारा क्रेडिट कार्ड एक्टीवेट करने पर उसके क्रेडिट कार्ड से 74076/- कट गया था। आवेदक के खाता संख्या के बारे में बैंक एडीएफसी शाखा सरायमीर से सम्पर्क करने पर आवेदक के क्रेडिट कार्ड की जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि NO BROKER RENTPAYMENTS (ST 240480082000010256488) पैसा गया था। जिसे साइबर पुलिस टीम द्वारा आवेदक के खाते में वापस कराया गया।