कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
जिले के दो प्रमुख मार्गो का जल्द चौड़ीकरण होगा। इसमें करीब 42 करोड़ की लागत लगेगी। इसके बन जाने से इन मार्गों से गुजरने वाली दो लाख की आबादी का सफर सुगम बनने के साथ ही उन्हें आए दिन लगने वाले जाम से होने वाली परेशानी से भी निजात मिलेगी।शासन ने बीते दिनों तहसील मुख्यालय व एक जिले को दूसरे जिले से जोड़ने वाले मार्गों के चौड़ीकरण व मरम्मत के लिए जिले से प्रस्ताव मांगा था। इसी के तहत लोक निर्माण विभाग ने टांडा-मया मार्ग की चौडाई बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा। मौजूदा समय में इस मार्ग की चौड़ाई सात मीटर है। इस मार्ग को 19 किलोमीटर तक दस मीटर चौड़ा किया जाएगा।इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए 38 करोड़ 90 लाख का के खर्च होगा। इसी प्रकार पं दीनदयाल उपाध्याय योजनांतर्गत अकबरपुर नगर में बसखारी मार्ग से तहसील कार्यालय को जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का काम भी होगा। अभी इस सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है, जिसे बढ़ाकर सात मीटर किया जाएगा। इस पर करीब 4.42 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया की दोनों सड़कों के चौड़ीकरण पर खर्च होने वाली धनराशि का स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा गया है। शासन स्तर से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य से जुड़ी टेंडर प्रक्रिया को जल्दी शुरू किया जायेगा।