आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। रुपये के लालच में एक महिला ने अपनी ही बेटी के नवजात बच्चे को बंगाल के हावड़ा निवासी दंपती ओम कुमार गुप्ता और पूनम गुप्ता को 3 लाख रुपये में बेच दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नवजात को बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2.59 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। क्षेत्राधिकारी केराकत व घनानन्द त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर के निर्देशन में उप निरीक्षक विजय कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारियों के साथ मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 335/2024, धारा 318(4) व 61 (2) बीएनएस व 81 जेजे एक्ट थाना जलालपुर से संबंधित 6 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के समय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार के नियमों निर्देशों का बखूबी पालन किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम गोरखनाथ चौबे पुत्र स्व. सत्यनारायण चतुर्वेदी ग्राम शाहपुर थाना बदलापुर हालपता 147/17 नक्सर पाडा रोड घुसुडी हाबडा, थाना मालीपज घडा जिला हावडा, पश्चिम बंगाल, पूनम गुप्ता पत्नी ओमकुमार गुप्ता निवासी 332 बेलीलीयस रोड मध्य हावडा होवराह जिला होवराह पश्चिम बंगाल, हेमन्ती साह पत्नी रतन साह निवासी 25 फकीर चन्द मित्र स्ट्रीट राजाराम मोहन सराय कोलकाता पश्चिम बंगाल, सीता पाण्डेय पत्नी अरूण कुमार पाण्डेय निवासी धौरहरा थाना जलालपुर, इंद्रिका सिंह पुत्री फूनन सिंह निवासी धरांव थाना जलालपुर पत्नी स्व. राजनाथ सिंह नि. चक्के रामपुर थाना जलालपुर और शान्ति देवी पत्नी कैलाश प्रजापति ग्राम धरांव थाना जलालपुर है।