देवल संवाददाता,मऊ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज नगर पालिका कम्युनिटी हॉल,गांधी मैदान पाती रोड मधुबन एवं विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहाना के परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुल 223 जोड़े सम्मिलित हुए। नगर पालिका परिषद कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका के 20, विकासखंड परदहा के 26 तथा रतनपुरा के 27 जोड़े सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,सुनील गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, अरशद जमाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, विकासखंड अधिकारी परदहा एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी ने उपस्थित होते हुए जोड़ों का आशीर्वाद दिया। इसी प्रकार गांधी मैदान पाती रोड मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड फतेहपुर मंडाव के 43 तथा दोहरीघाट के 41 जोड़े सम्मिलित।हुए इस कार्यक्रम में मीनू सिंह ब्लाक प्रमुख फतेहपुर मंडाव एवं अभिषेक सिंह प्रतिनिधि माननीय विधायक मधुबन ने उपस्थित रहते हुए जोड़ों को आशीर्वाद दिया। विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहाना के 31,विकासखंड रानीपुर के 33,घोसी के 1 तथा बडराव के 1 लाभार्थी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में श्री विनय कुमार सदस्य उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग,नूपुर अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा एवं खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना एवं रानीपुर ने उपस्थित रहकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस प्रकार जनपद में 12 नवंबर 2024 को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 223 जोड़े सम्मिलित होते हुए योजना से लाभान्वित हुए।