शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।मुख्य कार्यकारी अधिकरी ने बताया है कि दिनांक 21.11.2024 को विश्व मात्सिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग की ओर से एन एफ डी पी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, किसान क्रेडिट कार्ड एवं मछुआ दुर्घटना बीमा हेतु शिविर का अयोजन कलेक्ट्रेट घाट गाजीपुर में 11.00 बजे से किया जायेगा। उन्होने सभी मत्सय पालकों, पट्टाधारकों, मत्स्य विक्रेताओं, एवं मत्स्य व्यवसाय से जुडे़ समस्त व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि उक्त शिविर में समय से प्रतिभाग करते हुए मत्स्य विभाग के द्वारा संचालित योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाए।