शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।जिला क्रीड़ा अधिकारी ने सूचित किया है कि जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वावधान में जूनियर बालको की फुटबाल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग खेल का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में दिनांक 13-11-2024 को 09.00 बजे से किया जा रहा है । इच्छुक खिलाड़ी/टीमें उक्त खेलो में अपनी प्रविष्टि दिनांक 13-11-2024 को प्रातः 08.00 बजे तक देना सुनिश्चित करे, प्रवेश निःशुल्क होगा ।
नेहरू स्टेडियम में 13 नवंबर को होगा फुटबाल, कुश्ती व वेटलिफि्टिंग का खेल
नवंबर 11, 2024
0
Tags