सरायमीर, आजमगढ़। दिनांक 17/11/2024 को वादी मुकदमा सुबाष चन्द पुत्र बरसाती राम सा0 रंगडीह (फरहामऊ) थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर प्रा0पत्र दिये कि समय लगभग 05 बजे शाम को रंगडीह सुतरीगंज चौराहा पर मेरा बेटा गुलशन ,मेरे भाई जगदीश चन्द के बने हुए मकान में सटर लगवा रहा था। उसी समय मेरे गाँव का अमन पुत्र संतोष राय पुराने विवाद को लेकर मेरे बेटे को जान से मारने की नियत से पेट्रोल फेंककर जला दिया। जिससे मेरा लड़का गुलशन बुरी तरह से जल गया उसके बाद अमन का भाई सौरभ व पवन इसकी माँ अर्चना राय तथा इनके घर रहने वाला सूरज वर्मा पुत्र स्व0 रामसमुझ वर्मा ग्राम कनकपुर थाना लाईन बाजार जौनपुर आकर अभिषेक पुत्र सुबास मेरे छोटे बेटे को गाली गुप्ता व मारने पीटने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे उसके बाद तत्काल 112 नम्बर की सूचना पर पुलिस पहुंची जो गुलशन को सी एच सी फूलपुर भेजवाई जहां से जिला चिकित्सालय आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। आवेदक के तहरीर पर थाना सरायमीर पर मु0अ0स0 610/24 धारा 109(1)/115(2)/352/351(3)/3(5) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम 05 नफर पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी फूलपुर, आजमगढ़ द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।
गिरफ्तारी का विवरण –
आज दिनांक- 19.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह व उ0नि0 अखिलेश यादव द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त सूरज वर्मा पुत्र स्व0 रामसमुझ वर्मा सा0 कनकपुर, थाना लाईन बाजार जौनपुर को छित्तेपुर बाजार के पास से समय करीब 11.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। तथा 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।