अतरौलिया , आजमगढ़। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह थाना अतरौलिया के लिखित तहरीर पर अभियुक्त1. रवि उर्फ राबिन यादव पुत्र राम पलट यादव निवासी लोहरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 2. गोलू उर्फ सूरज सिंह पुत्र दीन दयाल सिंह सा0 लोहरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 3.मो0 शाकिर पुत्र स्व0 अब्दुल अजीज सा0 लोहरा थाना अतरौलिया आजमगढ के विरुद्ध दिनांक 29.09.2024 को मु0अ0सं0 334/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रिया कलाप नि0 अधि0 1986 थाना अतरौलिया में पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों का संगठित आपराधिक गिरोह है जिसका गैंगलीडर 1. रवि उर्फ राबिन यादव पुत्र राम पलट यादव निवासी लोहरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ है । इस गैंग के चोरी व लूट पाट जैसे जघन्य अपराध अपराध कारित किया गया है । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर 457/380/411 भादवि व मु0अ0स0 47/24 392/411/506 भादवि पंजीकृत पूर्व में पंजीकृत है । दिनांक 05.09.2024 को उ0नि0 संतोष कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.रवि उर्फ राबिन यादव पुत्र राम पलट यादव निवासी लोहरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष 2. गोलू उर्फ सूरज सिंह पुत्र दीन दयाल सिंह सा0 लोहरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष को सिकन्दरपुर मोड़ से कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 11.55 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।