शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।पिछड़ा वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना जनपद में संचालित की जा रही है। इसमें ऐसे आवेदक पात्र होगें जो इण्टरमीडिएट (10$2) उत्तीर्ण होगें एवं उनकी वार्षिक आय रू0 1,00,000=00 (धनराशि रू0 एक लाख) से कम होगी और प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए व जनपद का मूल निवासी हो एवं प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रत्रृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा-12 के प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। द्वितीय चरण की निर्गत समय-सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित थी,जिसमें आशिंक संशोधन करते हुए आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर, 2024 निर्धारित किया गया है।
जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सिंह ने सूचित किया है कि इच्छुक पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र आनलाईन वेबसाईट www.obccomputertraining.upsdc.gov.in अथवा backwardwelfareup.in पर दिनांक10 नवम्बर, 2024 तक भरा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिण्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों (आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की वेबसाईट पर उपलब्ध होना अनिवार्य है, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का अंकपत्र व प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति) स्वप्रमाणित करते हुए, उसकी समस्त हार्डकॉपी दो प्रतियों में कार्यालय, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, गाजीपुर मे ंविलम्बतम् दिनांक 10 नवम्बर, 2024 तक सायं 05ः00 बजे तक जमा किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज प्रविष्टियों की शुद्धता का पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित आवेदक का होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय-जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, गाजीपुर में सम्पर्क करें।