देवल संवाददाता, गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौर पर शुक्रवार को आएंगे। वह महराजगंज में पीपीपी मोड पर बने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। साथ ही चौक बाजार में बाबा गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अपराह्न 3:30 बजे भटहट स्थित आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे और फिर गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 26 अक्तूबर को रामगढ़ताल में चले रहे राष्ट्रीय सब जूनियर रोइंग चैंपियनशिप के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।