आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।जौनपुर। जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र दीपावली पर अवकाश घोषित किया गया है। इसके एवज में माह नवम्बर के चतुर्थ शनिवार 23 नवम्बर को कार्य दिवस घोषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त पत्र के अनुपालन में इस अधिष्ठान के साथ वाह्य न्यायालयों में 31 अक्टूबर को दीपावली पर अवकाश घोषित किया जाता है। माह नवम्बर में चतुर्थ शनिवार 23 नवम्बर को कार्य दिवस घोषित किया जाता है।