आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।जौनपुर। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में 25 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे विकास खण्ड केराकत परिसर में रोजगार मेला का आयोजन होगा। मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा हाईस्कूल, इण्टर, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में सेवायोजित कराये जाने हेतु रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा जिसमें अभ्यर्थी प्रतिभाग करते हुए साक्षात्कार के माध्यम से योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आईडी प्रूफ सहित एवं वेब पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण उपरांत आवेदन करते हुए प्रतिभाग करें।