देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 07.10.2024 को प्रजापति ममगई बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आजमगढ़ की स्वैछिक सेवानिवृत्त होने पर नेहरू हाल मीटिंग हाल में विदाई समारोह का आयोजन श्री अनिल कुमार बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आजमगढ की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ उपस्थित रहें जिसमें प्रजापति ममगई को अंगवस्त्रम प्रतीक चिन्ह व रामायण आदि देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । उक्त विदाई समारोह में श्री प्रदीप कुमार सिंह अध्यक्ष मि० कर्मचारी संघ ने अपने सम्बोधन में उक्त अधिकारी की विशेषता तथा कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए नयी शुरू के लिए बधाई दी। उक्त विदाई समारोह में श्री जितेन्द्र सिंह, अजय सिंह, अनुज सक्सेना चकबंदी अधिकारी, राकेश बहादुर सिंह, ज्ञानचन्द्र यादव, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप दूबे, सत्येन्द्र मिश्र, राहुल पाल, शेषनाथ राम, मालती देवी, राजबहादुर, देवी संजय चौहान सुबाष राम, बलिराम तिवारी अभिषेक सत्येन्द्र चौबे आदि सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।