देवल संवाददाता, आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के हरैया विकासखंड अंतर्गत बर्जला गागेंपुर गांव निवासी उमेश राय वरिष्ठ पत्रकार के आवास पर शारदीय नवरात्र अष्टमी के पावन अवसर पर एक विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया था इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधान मंडल दल सचेतक पूर्व मंत्री चिल्लू पार विधायक माननीय श्री राजेश त्रिपाठी जी मौजूद रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष कुमार मिश्रा ब्लॉक प्रमुख विकासखंड अजमतगढ़ तथा आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष चाणक्य विचार संस्थान विधायक प्रतिनिधि चिल्लू पार तथा राम आशीष सिंह एडियो पंचायत बिलरियागंज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्री राजेश त्रिपाठी जी ने फिता काट कर किया। उमेश राय वरिष्ठ पत्रकार ने मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम और माला पहनाकर किया। विशाल देवी जागरण में आए हुए सभी गायक कलाकारों को भी मुख्य अतिथि द्वारा मां की चुनरी भेंट किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन आजमगढ़ जनपद के सुप्रसिद्ध आर्केस्ट्रा कलाकार राजेश रंजन जी ने किया। मुंबई से चलकर आई अपने जनपद की बेटी सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री प्रियंका दुबे तथा गायक कलाकार शाहआलम (सांवरिया),अनिल सरगम तथा गुलामअली ने मां के भजनों को सुना कर समां बाधा। सुश्री प्रियंका दुबे द्वारा तूने पानी में ज्योति जलाई रे तेरी जय हो ज्वाला माई रे तथा मेरी मैया का सजा दरबार आज मोरे अंगना में सुना कर सबका मन मुग्ध कर दिया। उपस्थित सारे कलाकारों ने बारी-बारी से अपने भजनों को सुना कर उपस्थित श्रोताओं के तालियों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के बाद लोगों ने भंडारे में बने प्रसाद को ग्रहण किया।
शारदीय नवरात्र अष्टमी के पावन पर्व पर विशाल देवी जागरण का आयोजन हुआ संपन्न
अक्टूबर 11, 2024
0
Tags