आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। धनतेरस के पर्व पर बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ी रही। प्रतिष्ठित आभूषण की दुकानों पर देर रात तक ग्राहक आभूषणों की खरीद करते रहे।
छोटे व्यवसायियों की दुकानों पर चहल पहल रही। दीपावली पर सामानों की खरीद पर मिलने वाली छूट के प्रति लोग आकर्षित रहे। आभूषणों के अलावा ट्रैक्टर, कार, मोटर साइकिल के अलावा बरतन की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां भी बड़े पैमाने पर बिकी। बच्चे आतिशबाजी के सामानों के प्रति लालायित रहे। तरह-तरह के रंग-बिरंगे बिजली बल्ब के झालरों के अलावा मिट्टी के दीये दुकानों पर बिक रहे थे। फिलहाल महंगाई का असर भी बाजारों में दिखायी दिया। गरीब वर्ग के लोग इस चकाचैंध से अपने को दूर रखने के लिए विवश रहे।