आजमगढ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के धनेज पाण्डेय गांव के ग्रामीणों ने आज रविवार को शाम लगभग 6 बजे विरोध प्रदर्शन किया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मेरे गाँव में खाद गड्ढे की 42 एयर जमीन है।उसी से हम गांव वाले सैकड़ों वर्षों से आते जाते है।लेकिन गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा खाद गड्ढ़े की सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।इस संबंध में हम लोगों द्वारा कई बार एस डी एम को शिकायती पत्र लिखकर दिया गया।जिसकी पैमाइश भी हो चुकी है।जितनी बार पैमाइश हो रही है।अलग अलग जगह निशान लगाया जा रहा है।हम गरीबों का रास्ता रोका जा रहा है।जहाँ एक तरफ सरकार सरकारी जमीन पर कब्जा हटवाने का काम कर रही है।इस गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।इस मामले में जब एस डी एम बूढ़नपुर पंकज दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला जाँच का विषय है।इस संबंध में कार्यवाही के लिए राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को निर्देशित कर दिया गया है।वही ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन दबंग पर सरकारी खाद गड्ढे पर मकान निर्माण करने का लगाया आरोप
अक्टूबर 20, 2024
0
Tags