कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
आलापुर तहसील अंतर्गत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जम्मनपुर की 8 वीं की छात्रा रिमझिम पुत्री रामचंद्र ने जनपद स्तरीय ग्रुप प्रतियोगिता में रामनगर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रामनगर ब्लॉक के विजेता बच्चों को बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में जिले के दस ब्लॉकों ने प्रतिभाग किया था। हर ब्लॉक से पांच बच्चों का समूह शामिल हुआ था। जिसमें रामनगर ब्लॉक जिले में प्रथम स्थान पाया।इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार यादव,सहायक अध्यापक सुनील कुमार,दिनेश सिंह,संतकुमार, सूर्यप्रकाश,मोहम्मद अकरम,आरके पटवा,पवन कुमार,हरिश्याम,सुनील कुमार एवं ग्रामप्रधान मंशाराम यादव ने खुशी जाहिर की है।