आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर ने पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज में किया जिसमें लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया और विश्व में शांति की अपील करने के लिए अपने विचार पोस्टर के माध्यम से व्यक्त किये। लायंस क्लब क्षितिज के पूर्व अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह ने बताया कि पीस पोस्टर प्रतियोगिता का थीम पीस विदाउट लिमिट्स था जिसमें बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए अपने मन की बात पोस्टर के माध्यम से व्यक्त की। इस अवसर पर टीएमसी स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने कहा कि विश्व शांति के लिए यह लायंस क्लब द्वारा बहुत ही अच्छी पहल है।