आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।मड़ियाहूं, जौनपुर। पीजी कॉलेज मड़ियाहूं के प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के सदस्य बनाए गए। वह मड़ियाहूं के मूल निवासी हैं। इनके पिता स्वर्गीय शेषनारायण पाठक मणि जी स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयन होने के उपरांत प्रो. पाठक ने 23 अक्टूबर 2021 को मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में प्राचार्य पद ग्रहण किया। तत्पश्चात वह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष, कार्य परिषद सदस्य तथा विभिन्न महत्वपूर्ण कमेटियों के सदस्य रहे। 23 अक्टूबर 2024 को प्रो पाठक को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कार्य परिषद का पुनः सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अपूर्व तिवारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं समस्त शुभचिंतकों ने बधाई दी।